BREAKING NEWS: चुनाव प्रचार वाहन पलटने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा कोहराम

NAWADA: नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कझिया गांव के निकट चुनाव प्रचार वाहन पलट गया। हंसी-खुशी के माहौल में वाहन पलट गया जिसमें 4 बालकों की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे में इलाके में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि पंचायत समिति के उम्मीदवार निर्मला कुमारी की चुनाव प्रचार वाहन घूम रही थी। वाहन के साथ ही वह घूम-घूम कर प्रचार कर रही थी। तभी तेज बारिश के कारण कीचड़ की वजह से अचानक गाड़ी पलटी मार दी। इस हादसे के वक्त 4 बच्चे सड़क के किनारे ही खड़े थे। और प्रचार वाहन उन्हीं पर पलट गया।

जबतक कोई कुछ समझ पाता, वहां बच्चों का शोर और चीख-पुकार मच गई। हादसे में चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाका में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मृत बच्चे लेद गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव का पुत्र सौरभ कुमार, नवल पंडित का पुत्र सचिन कुमार, उदय रावत का पुत्र राजा कुमार सुहारात पासवान का पुत्र संतोष कुमार हैं।

Nsmch
NIHER