किशनगंज. बिहार में रफ्तार के कहर ने एक बार फिर से कई लोगों की जान ले ली है. किशनगंज के पौआखाली के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की बातें कही जा रही है जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना पेटभरी के पास एनएच 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में भिड़ंत से हुआ है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले लोग जोकीहाट थाना के थपकोल के रहने वाले थे.