BREAKING : पटना में फिर से हत्या की वारदात से दिन की शुरुआत, साइलेंसर युक्त पिस्टल सुबह सुबह ठोका

पटना. राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह एक बार फिर से अपराधियों के तांडव से शुरू हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने साइलेंसर युक्त पिस्टल से गैस सप्लाई करने वाले वेंडर को सिर में गोली मार दी. वेंडर के सिर में दो गोलियां लगी जिसे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गोली चलने और हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
पटना पुलिस को सुबह सुबह यह अपराधियों की यह खुली चुनौती कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड पर दी गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल में शुरू कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. वहीं वेंडर को गोली मारने की घटना से आम लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपना आक्रोश प्रकट किया.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट