बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING : कंटेनर चुराकर भाग रहे चोरों ने पुलिस गाड़ी को ठोका, एक हवलदार की मौत, चार की स्थिति गंभीर

BREAKING : कंटेनर चुराकर भाग रहे चोरों ने पुलिस गाड़ी को ठोका, एक हवलदार की मौत, चार की स्थिति गंभीर

मुजफ्फरपुर. पुलिसवालों पर हमले की एक बड़ी घटना में मुजफ्फरपुर में एक हवलदार की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा चोरों का पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग गाड़ी से पीछा करने पर चोरों ने ट्रक कंटेनर से पुलिस गाड़ी को उड़ा दिया. इसमें एक हवलदार की मौत हो गई जबकि पुलिस गाड़ी पर सवार चार अन्य घायल हो गए. घटना मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र की है. यहां ऑटो लदे कंटेनर ट्रक की चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा कर रह पुलिस गाड़ी को चोरों ने उड़ा दिया

जिले के सरैया थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में देर रात चोरों ने करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से महाराष्ट्र से गुवाहाटी जा रही ऑटो लादे कंटेनर गाड़ी की चोरी कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जिले में अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. देर रात सरैया थाना पुलिस की जारी को इस कंटेनर पर नजर पड़ी जिसके बाद सरैया थाना की पुलिस कंटेनर को रुकने का इशारा किया. लेकिन जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक कंटेनर चालक ने पुलिस गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी. मौके पर ही एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी जिसके बाद कई थानों की टीम ने मिलकर चोर को कंटेनर के साथ धर दबोचा

वही मामले में पूछे जाने पर सरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि करजा थाना क्षेत्र से एक ऑटो लदा कंटेनर ट्रक की चोरी हो गई है. जिसके बाद देर रात गस्ती गाड़ी को एक कंटेनर पर नजर पड़ी जिसके बाद कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया. अपने को पुलिस से घिरता देख चोरों ने कंटेनर से पुलिस गाड़ी को ही जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जबकि चार अन्य घायल हुए हैं.

घायलों में एक पुलिस पदाधिकारी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद सूचना मिलते ही सरैया थाना की पुलिस टीम और करजा थाना की पुलिस ने मिलकर करजा थाना क्षेत्र से ऑटो लदा कंटेनर को चोर के साथ कन्टेर को धर दबोचा है. गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Suggested News