BREAKING : दानापुर में ट्रेन हुई बेपटरी, कई बोगियां पटरी से नीचे उतरी, मची अफरातफरी

BREAKING : दानापुर में ट्रेन हुई बेपटरी, कई बोगियां पटरी से नीचे उतरी, मची अफरातफरी

पटना. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक रेल हादसा हुआ है. यहां एक ट्रेन की कई बोगियां पटरी से नीचे उतर गई. गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रेन की बोगियां बेपटरी हुई उस समय ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी. यह हादसा दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3-4 की बताई जा रही है. 

वहीं घटना के बाद रेल प्रशासन की ओर से ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई. रेलवे के कई कर्मी और अधिकारी खुद घटनास्थल पर पहुंचकर बेपटरी कोच को पुनः सही करने की कोशिश में लगे हैं. पूरी कार्रवाई युध्स्तर पर चल रही है. 

वहीं इस रेल हादसे पर बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई. राजद ने पूरे मामल में केंद्र की ओर मोदी सरकार को घेरा है. युवा राजद की ओर से तंज कसा गया कि NDA की  तरह NDA सरकार के अधीन चल रही भारतीय रेल भी बेपटरी हो गई है! हर रोज़ दुर्घटना! हर रोज़ छुपाने के लिए वंदे भारत का शोर! 

Find Us on Facebook

Trending News