बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू की 30 कट्टा जमीन की दलाली बनी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का कारण, घटना के 72 घंटे बाद पुलिस ने किया खुलासा

 प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू की 30 कट्टा जमीन की दलाली बनी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का कारण, घटना के 72 घंटे बाद पुलिस ने किया खुलासा

MUNGER : मुंगेर मे पहली जनवरी को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार निवासी प्रॉपर्टी डीलर अजीत यादव उर्फ सौरभ सुमन की गोली मार कर हत्या मामले का उद्भेदन मुंगेर पुलिस ने 72 घंटा में कर लिया । एसपी ने हत्या कांड का खुलासा करते हुए कहा  बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बाबू की 30 कट्टा जमीन की दलाली बनी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का कारण । पुलिस ने  हत्या मामले में मुख्य आरोपी मुकुल सिंह सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । 

मुंगेर में पहली जनवरी की रात प्रॉपर्टी डीलर अजीत यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी तो एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर शैलेंद्र शर्मा को बुरी तरह घायल कर दिया था । जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहे है।  72 घंटे के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है । पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या में शामिल 01 अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी मुकुल सिंह पिता निलाम्बर सिंह और सहयोगी मोहनपुर निवासी बच्चन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह पिता स्व.शंभू सिंह शामिल है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त 01 स्कार्पियो, 01 मोटर साइकिल, 03 मोबाइल और नशीली दवा का पत्ता पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

बिहार के प्रथम सीएम की जमीन पर नजर

गिरफ्तार अपराधी मुकुल सिंह के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार लल्लूपोखर में पेट्रोल पंप के पास टीवीएस शोरूम के नजदीक पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की 30 कट्ठा जमीन है। जिसकी बिक्री श्रीकृष्ण बाबू का पोता करना चाहता था। मुकुल सिंह अपने बहनोई विक्कू सिंह और देवघर निवासी अजीत भगत के साथ मिल कर जमीन का सौदा करना चाह रहे थे। पर उस जमीन में मृतक अजीत यादव और शैलेंद्र शर्मा भी पार्टनर बन गया। जमीन बिक्री होने के बाद कमीशन के रूप में लगभग डेढ़ करोड़ रुपया मिलना था। 

कमीशन की लड़ाई

कमीशन की राशि में अजीत यादव का लाभ ज्यादा होता। इसलिए कमीशन की राशि से अजीत यादव को वंचित करने के उद्देश्य से मुकुल सिंह अपने अन्य सात सहयोगियों के साथ मिल कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया । एसपी ने यह भी बताया कि मुकुल सिंह की बहन ईरा देवी की हेरूदियारा में कुछ जमीन है। जिसके एवज में मुकुल ने अजीत से 16 लाख रुपया तीन वर्ष पूर्व लिया था। लेकिन ना तो मुकुल पैसा लौटा रहा था और ना ही जमीन बहन से लिखवा पा रहा था। यह भी हत्या का कारण हो सकता है, इस पर पुलिस अभी अनुसंधान कर रही है। 

 एसपी ने बताया कि जमीन का बातचीत करने के लिए अजीत यादव और शैलेंद्र सिंह पहली जनवरी को मुकुल सिंह के घर मटन पार्टी में गए थे। जहां मटन में बेहोशी की दवा मिला उन दोनो को बेहोश कर घटना स्थल पे ले जा गोली मार हत्या कर दी।  एसपी ने बताया कि अब तक की छानबीन में हत्या की घटना में 7 लोगों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। 

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस मामले में अनुसंधान अभी चल रहा है। मुकुल सिंह को कोर्ट से रिमांड पर लेकर दुबारा पूछताछ की जाएगी। एसपी ने बताया कि मुकुल सिंह के विरूद्ध झारखंड के देवघर सहित अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज होने की सूचना मिली है।

Editor's Picks