नवादा में तेज रफ्तार बस की चेपट में आए बाइक सवार भाई- बहन, भाई की मौके पर हुई मौत, बहन गंभीर रुप से घायल

NAWADA: बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिल जा रहा है। ताजा मामला नवादा का है। जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में बाइक सवार भाई-बहन आ गए हैं। इस घटना में भाई की मौत हो गई है। वहीं बहन गंभीर रूप से घायल है।
दरअसल, यह मामला नवादा जिले के रुपौ थाना क्षेत्र के रूपौ बाजार के समीप का है। जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार भाई की मौत हो गई जबकि वाहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
बता दें कि, मृतक युवक की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के गुहा गोगरा गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में किया गया। मिली जानकारी अनुसार मिथिलेश कुमार और बहन सुनिता कुमारी दोनों बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए रुस्तमपुर गांव आ रहे थे।
वहीं इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।