भई, यह कानून का राज है : ट्रैफिक जवान की डिमांड नहीं हुई पूरी, तो एसपी कार्यालय के सामने सब्जीवाले की बेरहमी से कर दी पिटाई
 
                    CHHAPRA : छपरा पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने एक ठेले वाले को बिहार पुलिस का एक जवान जो ट्रैफिक डियूटी में तैनात है जिसके द्वारा एक ठेले वाले जो अपने ठेले पर टमाटर बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसे बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है।
घटना छपरा एसपी कार्यालय के सामने का है जहां इस ठेले वाले कि गलती सिर्फ इतनी है कि वो सिपाही जी की बात का अवहेलना किया जो उसे मंहगा पड़ा। जो ट्रैफिक सिपाही को नागवार गुजरा और उन्होंने इसे अपनी वर्दी का अपमान समझ लिया।
एसपी ऑफिस के सामने कर दी पिटाई, सड़क पर बिखरा टमाटर
ट्रैफिक सिपाही ने इसके बाद टमाटर विक्रेता को पकड़ लिया और एसपी कार्यालय के सामने ही उस पर लात-घुंसों की बारिश शुरू कर दी। जिसके बात वहां लोगों की भीड़ जुट गई और उनमें से कुछ लोगों ने सब्जीवाले को बचाने की कोशिश की। वहीं कुछ लोगों ने पुलिसवाले की गुंडई का वीडियो बनाना ही बेहतर समझा, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    