बहन से राखी बंधवाने जा रहे भाई की मौत,सदमे में बहन

अरवल-   एनएच 139 छोटकी अहियापुर के समीप टेम्पु और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिडंत में  मोटरसाइकिल सवार 22 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान मंटु कुमार के रूप में की गई जो पालीगंज थानाक्षेत्र के करकट बिघा गांव निवासी बताया जाता है .

घटना होने के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने सदर थाने को सूचना दी. सूचना के बाद सदर थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के मदद से शव  सदर अस्पताल ले गई.

जानकारी के अनुसार युवक अपने घर करकट विगहा से बहन के घर उमैराबाद राखी बंधवाने जा रहा था लेकिन बहन के घर से कुछ किलोमीटर पहले  सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.वह चला तो था राकी बंधवाने उसे क्या पता था कि  उसे बहन से राखी बंधवाने के सपना भी अधूरा हीं रह जाएगा.

Nsmch
NIHER

 जैसे ही उसके बहन को यह सूचना मिली उसके सब्र का बांद टूट गया  और रोते बिलखते भगवान को कोसती रही.इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार सदमें में आ गया.