KHAGDIYA : बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीने और इसे बेचने की सख्त मना ही है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके का है । जहां पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। बीएसएफ का इंस्पेक्टर आलोक कुमार को मानसी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बता दें कि 32 बोतल विदेशी शराब और 235 फ्रूटी पैकेट शराब बरामद किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान कटिहार जिला अंतर्गत कड़ागोला गांव निवासी बीएसएफ में पदस्थापित इंस्पेक्टर आलोक कुमार रवि के रूप में की गई है।
अब ऐसे में सवाल ये उठता है की जिस वर्दीधारी पुलिस के कंधों पर शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारी दी गई है । अगर वही वर्दीधारी पुलिस शराब तस्करी कर रहा हो तो फिर भला बिहार में पूर्ण शराबबंदी कैसे सफल होगी ?