पटना में बड़ा हादसा, BSNL की दीवार गिरने से एक की मौत, तीन घायल

पटना: बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां  भिखारी ठाकुर पुल के पास बड़ा हादसा हो गया है. खबर के मुताबिक़ पटना के आर ब्लाक के पास बीएसएनएल की एक दीवार गिरने से 4 लोग दब गए है.

हादसे के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल रहा है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक़ इमारत के ठीक बगल की सड़क पर पुल निर्माण का काम चल रहा है जबकि दूसरी तरफ बीएसएनएल ऑफिस की मरमत का भी काम जारी है. हादसा रात करीब आठ बजे का है. 

खबर लिखे जाने तक हादसे में 1 बच्चे की मौत हो गई है जबकी 3 लोग जख्मी बातये जा रहे है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भारी वर्षा की वजह से ये हादसा हुआ होगा. बताया जा रहा है कि पीड़ित लोग झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हैं।

फिलहाल घायल बच्चों इलाज के लिए अस्पताल में  भर्ती कराया गया है. मामला शहर के सचिवालय थाना इलाके के भिखारी ठाकुर पुल के पास की है.

घटना के बाद जिला प्रशासन मालवा हटाने में लगा है. हादसे का शिकार कितने लोग है इसकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नही की गई है.