PATNA: बिहार के खिलाड़ियों के लिए बीएसपीएचसीएल ने राज्य का सबसे बड़ा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम उपहार में दिया है। बीएसईबी कॉलोनी में ऊर्जा टर्फ स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। मुख्य सचिव अमीर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। मुख्य सचिव ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि, उर्जा टर्फ स्टेडियम पेशेवरों और शौकीनों के लिए अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करके हमारी एथलेटिक प्रतिभाओं को निखरने का मौका देगी। बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम एक वरदान की तरह साबित होगा।
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव, एमडी, बीएसपीएचसीएल संजीव हंस ने कहा कि यहां के जमीन को 5 महीने में खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया है। इस ग्राउंड में बच्चे हर प्रकार के खेल को खेल सकते हैं। यह एक बड़ा लक्ष्य है, यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बीएसपीएचसीएल ने आज बिहार को सबसे बड़ा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम उपहार में दिया है। सीएमडी हंस ने कहा कि यह अत्याधुनिक व सुसज्जित स्टेडियम रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। इसमें अत्याधुनिक फुटबॉल मैदान और स्केटिंग के लिए ट्रेक भी उपल्बध है। यह अच्छे खिलाड़ियों को पूर्णतः उभरने का एक अच्छा मौका उपल्बध कराएगा।
इसी मौके पर आमिर सुबहानी आईएएस, चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि मुझे खुद देख कर आश्चर्य हो रहा है कि राज्य में इतनी अच्छी पहल भी हो सकती है। पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस को इस शानदार पहल के लिए बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हुं। यह पहल अनोखा और एडवांसड है। उन्होंने संजीव हंस और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि,इस पहल से फुटबॉल के खिलाड़ियों को बढ़ावा और उत्साह मिलेगा।
इस अवसर पर डेवलपमेंट कमिश्नर विवेक कुमार सिंह ने कहा कि यह एक शानदार शुरूआत है। हमारी जितनी जनसंख्या है, उतने अनुपात में हमारे यहां खेल के ग्राउंड नहीं है। जो ग्राउंड हैं उसे दिन- रात कैसे इस्तेमाल करें यह चुनौती पूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अब खेल का स्वरुप बदल रहा है। खेलने के लिए बड़े ग्राउंड की जरुरत है। वैसे टूर्नामेंट जो आगे जाकर टी20 का स्वरुप लेती हैं। उस गेम के लिए यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। खेलने की तमन्ना रखने वाले खिलाड़ियों के लिए साथ ही उच्च स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए भी बड़ा ही उपयुक्त ग्राउंड है।