बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं ने की जमकर नारेबाजी, कहा डॉ भीमराव अंबेडकर के अस्तित्व को छुपाने की हो रही कोशिश

बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं ने की जमकर नारेबाजी, कहा डॉ भीमराव अंबेडकर के अस्तित्व को छुपाने की हो रही कोशिश

GAYA : बोधगया में जयप्रकाश उद्यान के अंदर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे बौद्ध भिक्षुओं को रविवार को उद्यान प्रबंधन की ओर से रोक दिया गया। ऑन ड्यूटी जयप्रकाश उद्यान के कर्मियों का कहना था कि बगैर प्रवेश शुल्क दिए परिसर के अंदर जाना मना है। 

इसी बात को लेकर सभी बौद्ध भिक्षु नाराज हो गए और जयप्रकाश उद्यान के बाहर मुख्य द्वार पर नारेबाजी करने लगे। महाबोधी चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष बदन्त हर्षबोधि ने कहा कि बौद्ध भिक्षुओं के साथ आज जो हुआ है। उससे स्पष्ट हो रहा है कि जानबूझकर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के अस्तित्व छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा की जयप्रकाश उद्यान के अंदर प्रवेश नि:शुल्क होनी चाहिए। ताकि स्वतंत्रता पूरक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्थापित प्रतिमा का लोग दर्शन कर सकें। नहीं तो प्रतिमा तक जाने के लिए उद्यान प्रबंधन को अलग से रास्ता देनी चाहिए। हालांकि मामले को लेकर डीएम, वन विभाग के अधिकारी सहित अन्य को पत्र लिखा जाएगा।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News