बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया के एसबीआई ब्रांच में सुबह-सुबह चली गोली, दो सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से हुए घायल, जानें क्या है पूरी घटना

बेतिया के एसबीआई ब्रांच में सुबह-सुबह चली गोली, दो सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से हुए घायल, जानें क्या है पूरी घटना

BETIA : बड़ी खबर बेतिया से सामने आई है, जहां एसबीआई के ब्रांच में सुबह-सुबह गोलियां चली है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी बैंक की सिक्योरिटी में तैनात दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। दोनों गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।  जानकारी के अनुसार राइफल की सफाई करने के समय गलती से गोली चल गई.

मामले में बताया गया कि बिहार पुलिस के दो जवान दिनबंधु यादव और सुरेश प्रसाद की ड्यूटी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में लगाई गई है। आज रायफल की सफाई के दौरान अचानक अचानक गलती से फायर हो गया. जिसमें दोनों जवानों के पैर में गोली लग गई। वहीं दूसरी तरफ गोलियों की आवाज सुनकर बैंक में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों में हड़कंप मच गया।  हालांकि हकीकत जानने के बाद लोगों को राहत मिली

बाद में दोनों गार्ड को इलाज के लिए तुरंत बेतिया जीएमसीएच ले जाया गया. अस्पताल में दोनों होमगार्ड के जवानों का इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं । घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली. इस घटना के पीछे प्रथम दृष्ट्या पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई है. ऐसे में इस मामले की जांच भी हो सकती है

Editor's Picks