पटना में गृह प्रवेश से लौट रहे युवक पर बुलेटवाले ने की फायरिंग, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

PATNA : खबर पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां बीते गुरुवार रात पुरानी रंजिश में बुलेट सवार बदमाश ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि युवक इस फायरिंग की घटना में बाल बाल बच गया। वहीं पुलिस ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में आरोपी युवक को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जब्त बुलेट पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल भी जब्त किया गया है।
घटना को लेकर सदर एएसपी स्वीटी शहरावत ने बताया कि मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बुद्धा डेंटल कॉलेज के समीप का है। जहां गुरुवार की देर रात एक बुलेट पर सवार बदमाश द्वारा गृह प्रवेश करके लौट रहे सूरज कुमार के ऊपर फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस को सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी पहचान संतोष कुमार सिंह के रूप में की है। घटना में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है।
रंजिश में दिया गया घटना को अंजाम
सदर एएसपी स्वीटी शहरावत ने बताया घटना का कारण आपसी रंजीश बताया जा रहा है और वही इस मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी में पुलिस जुड़ गई है।
ज्ञात हो कि हाल के दिनों में पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की कई घटनाएं निकलकर सामने आई है जिसमें दो लोगों की मौत इलाज के क्रम में हुई है।जिसमे अपराधियों की तलाश जारी है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट