तेज प्रताप यादव- ऐश्वर्या राय तलाक मामले की सुनवाई आज, अनुष्का यादव संग फोटो वायरल होने के बाद अब कोर्ट का आएगा फैसला

अनुष्का यादव संग 12 साल से रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने वाले तेज प्रताप यादव का अब पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ चल रहे तलाक मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai divorce
Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai divorce - फोटो : news4nation

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक और घरेलू हिंसा के मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी. इसके पहले इस मामले की सुनवाई 21 जून 2025 निर्धारित थी लेकिन उस दिन सुनवाई टल गई थी और 4 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की गई है. पटना के सिविल कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई होनी है. यह सुनवाई ऐसे समय में हो रही है जब कुछ दिन पूर्व ही तेज प्रताप यादव का उनकी महिला मित्र अनुष्का यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ. 


लालू ने लिया एक्शन 

तेज प्रताप- अनुष्का फोटो वायरल होने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने की घोषणा कर दी। यह निर्णय पूरे राजनीतिक परिदृश्य में भूकंप की तरह देखा गया। लालू यादव के इस रुख ने साबित कर दिया कि मामला सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि सार्वजनिक छवि और पार्टी अनुशासन का भी है।


मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की 

ता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी सार्वजनिक की गई थी. मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, 'ये सब लोग मिले हुए हैं. ये इलेक्शन की वजह से हुआ है. पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है. हमको मीडिया से पता चला है. उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी. मेरा क्या होगा उनसे पूछिए. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है.'


'मेरा न्याय कहां गया?'

लीगल एक्शन के सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा, 'हम उसके बारे में बाद में बात करेंगे.' उन्होंने कहा, 'आप सात साल से देख रहे हैं. सब हम ही कर रहे हैं. उन्होंने बोला कि 12 साल हो गए हैं. लालू जी को, राबड़ी जी को, तेजस्वी सबको पहले से पता होगा. मेरा न्याय कहां गया. हम तो लड़ ही रहे हैं. आगे भी लड़ेंगे.'