नवादा में व्यवसाई की निर्मम तरीके से हत्या, आरोपियों ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

नवादा में व्यवसाई की निर्मम तरीके से हत्या, आरोपियों ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

नवादा. बेखौफ अपराधियों ने नवादा चाकू घोप कर एक व्यवसाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मृतक की पहचान नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड निवासी सुबोध कुमार  आर्या के रूप में हुई है। मृतक सुबोध धान की खरीद बिक्री का काम करते थे। 

बताया जा रहा है कि सुबोध गुरुवार की शाम घर से पकरीबरावां धान खरीदने के लिए निकले थे। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन काफी खोजबीन करने लगे। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। जिससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगा। सुबह परिजनों को सूचना मिली कि सुबोध का शव दिऔरा मोड़ के पास पड़ा है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि निर्मम तरीके से चाकू से घोपकर सुबोध की हत्या की गई है। 

हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मृतक की पत्नी सविता आर्या पूरी तरह से बेसुध हो गई है। मृतक सुबोध का एक पुत्र और दो पुत्री है। 


Find Us on Facebook

Trending News