BUXAR : जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति, आपदा प्रबंधन, आंतरिक संसाधन, विशेष सर्वेक्षण एवं नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।खनन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 05 महीने बीत जाने के बाद भी वसूली में संतोषजनक प्रगति प्राप्त नहीं किया गया है। निर्देश दिया गया कि लक्ष्य को विखंडित करते हुए वसूली के लिए निर्धारित राशि हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। नगर परिषद डुमराँव की समीक्षा के क्रम में वसूली के बिदुं पर इनके द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 16 वार्ड में र्होडिल्ंग टैक्स का निर्धारण नहीं किया गया है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए सैरात के बिंदु पर भी अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। वाणिज्य कर, बक्सर की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त वाणिज्यकर बैठक से अनुपस्थित पाये गये एवं वसूली में प्रगति भी काफी कम है। उपायुक्त, वाणिज्यकर से स्पष्टीकरण करते हुए निर्देश दिया गया कि मासिक औसत प्रगति स्पष्ट करना सुनिश्चित करेंगे। अवर निबंधन कार्यालय, डुमराँव एवं जिला निबंधन कार्यालय,बक्सर की वसूली भी कम है। इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी। निर्देश दिया गया कि वसूली में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वसूली सामान्यतः कम है। पृच्छा के क्रम में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी। निर्देश दिया गया कि वसूली में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध इस वितीय वर्ष में 05 माह बीत जाने के बाद भी औसतन वसूली काफी कम है। जो खेदजनक है। सभी पदाधिकारी वसूली में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वसूली करना सुनिश्चित करेंगे।
राजस्व समन्वय समिति की बैठक में अंचलाधिकारी डुमराँव बगैर किसी सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाये गये। उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात विभाग द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाले कार्यो की समीक्षा प्रारंभ की गई, जिसमें पाया गया की आधार सीडिंग में बिहार में बक्सर जिले का स्थान चतुर्थ है। जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चौसा, चक्की एंव राजपुर अंचल की प्रगति अन्य अंचलों की अपेक्षा कम है। निर्देश दिया गया कि साप्ताहिक रूप से राजस्व कर्मचारियों को लक्ष्य निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रगति की समीक्षा भी करना सुनिश्चित करेंगे। 15 सितम्बर 2024 तक शत प्रतिशत आधार सीडिंग आच्छादन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमराँव इस कार्य की समीक्षा करेंगे। अभियान बसेरा 2 की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल सर्वेक्षित परिवारों की संख्या एवं पात्र परिवारों की संख्या में काफी असमान्यता है। पर्चा वितरण में प्रगति धीमी है। निर्देशित किया गया कि पात्र लाभुकों को पर्चा वितरित करते हुए दखल भी दिलाएं। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी अंचल में 30 एवं 31 अगस्त को पर्चा वितरण हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में पर्चा का वितरण किया जायेगा। यह पर्चा केवल ऑनलाईन वितरण होगा। साथ ही निर्देश दिया गया कि साप्ताहिक रूप से एक तिथि यथा मंगलवार को पर्चा वितरण हेतु अंचल स्तर पर 11:00 बजे से तिथि का निर्धारण करें। दखल-दहानी की समीक्षा के क्रम में सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन भूमिहीन व्यक्ति को पूर्व में जमीन बंदोबस्त की गई है। उस जमीन पर बंदोबस्तधारी का दखल दिलाना होगा। जो सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। सभी अंचलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के ऐसे दखल दहानी वाले मामलें को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। दाखिल-खारिज की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चौसा, बक्सर एंव राजपुर के स्तर पर 65 दिनों के ज्यादा एवं 75 दिनों से ज्यादा वाले मामलें सर्वाधिक लंबित है। पूर्व में भी सभी अंचलाधिकारियों को 75 दिनों के ज्यादा वाले मामलें को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निष्पादित करने का निर्देश दिया गया था। जिनका अनुपालन किसी भी अंचलाधिकारियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह में कम से कम 02 अंचलों का निरीक्षण करें तथा दाखिल खारिज के 05 अस्वीकृत मामलें का चयन रैण्डम कर इनकी समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। भू लगान की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित माहवार लक्ष्य के अनुसार जुलाई में 20 प्रतिशत एवं अगस्त में 25 प्रतिशत की वसूली की जानी थी। जबकि अंचल इटाढी, सिमरी, राजपुर इस मामलें में काफी पीछे है। सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सबसे कम वसूली वाले 05 राजस्व कर्मचारियों को चिन्हित कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करेंगे तथा लगान वसूली हेतु साप्ताहिक रूप से कार्य योजना बनाना सुनिश्चित करेगे।
सरकारी भूमि की पोर्टल पर अपलोडिंग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विगत कई महीने से 55 मौजा का पोर्टल पर अपलोडिंग नहीं किया जा रहा है। पृच्छा के क्रम में अंचलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सरकारी भूमि नहीं होने के कारण इसे अपलोड नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर मौजा में सरकारी भूमि नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र समर्पित करने को कहा गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता अपने स्तर से इसकी समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। आर0टी0पी0एस0 के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल नावानगर का औसतन निष्पादन प्रतिशत अन्य सभी अंचलों से काफी कम है। सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि माह के अंत में शत प्रतिशत निष्पादन संभव हो सकें। अतिक्रमण संबंधी मामलें की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सभी अंचलों के स्तर पर कुल 328 मामलें निष्पादन हेतु लंबित है। निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह में कुल 110 मामलें के हिसाब से तीन सप्ताह में सभी लंबित मामलें का निष्पादन एवं लोक शिकायत निवारण अंतर्गत पारित आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसे आरसीएमएस पर अपलोड भी करना सुनिश्चित करेंगे। नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल बक्सर, ब्रह्मपुर एवं डुमराँव के स्तर पर सर्वाधिक मामलें लंबित है। सभी अंचलाधिकारी गंभीरतापूर्वक प्रत्येक शुक्रवार को वाद की सुनवाई करते हुए अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता अपने स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा एंव निष्पादन त्वरित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र शाखा, बैंकिंग शाखा एवं नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
आपदा संबंधी समीक्षा के क्रम में पाया गया कि फसल क्षति अनुदान के भुगतान के मामलें में अंचल बक्सर, इटाढी, चौसा एवं चौगाई आदि में प्रगति असंतोषजनक है। संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से सम्न्वय स्थापित कर यथासंभव मुआवजा के दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। विशेष सर्वेक्षण के समीक्षा के क्रम में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि टोपो लैंड, असर्वेक्षित मौजा, शहरी क्षेत्र, सीएस एवं आरएस खतियान, पंजी 2 का विवरण, संपुष्ट चकबंदी मौजा विवरण एवं सरकारी भूमि का विवरण यथाशीध्र उपलब्ध कराते हुए इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि भू सर्वेक्षण का कार्य ससमय निष्पादित हो सके। ई मापी एवं परिमार्जन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा इस पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ई मापी का ऑनलाईन प्रविष्टि करना है तथा सभी कोर्ट संबंधी मामलें को भी ऑनलाईन प्रविष्टि करना है। इस पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करेंगे। आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल बक्सर एवं आरा तथा निरीक्षक माप तौल, बक्सर के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण उनके कार्यों की समीक्षा नहीं की जा सकी। अनुपस्थिति के बिंदु पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
पुष्कर की रिपोर्ट