सस्ती दवाइयां खरीदना और सुलभ... पीएम मोदी का ऐलान, देश भर में खुलेंगे 25 हजार जन औषधि केंद्र

DESK. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की कि देश भर में अब आम जनता के लिए सस्ती दवाइयां खरीदना और सुलभ होगा। केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में कुल 25 हजार जन औषधि केंद्रों को खोलने जा रही है। वर्तमान में इनकी संख्या देश में 10 हजार है, जिसे सरकार बढ़ाएगी। ये घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से की है, जिससे आम जनता को सस्ते दामों पर दवाइयां मिल सकेंगी।

उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों ने लोगों, विशेषकर मध्यम वर्ग को नई शक्ति दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, अगर किसी को मधुमेह हो जाता है, तो उसे करीब 3,000 रुपये मासिक खर्च करना पड़ता है। जिन दवाओं की कीमत 100 रुपये है, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से हम उन्हें 10 से 15 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार की योजना जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की है। सभी के लिए सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार ने देश भर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की है। इन जन औषधि केंद्रों के तहत देश में आर्थिक तौर से कमजोर वर्गों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है। ये मेडिकल स्टोर हैं जहां जेनरिक दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध होती है। ये औषधि केंद्र निम्न वर्ग के परिवारों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है।

Nsmch
NIHER

वर्तमान में देश में 10 हजार औषधि केंद्र हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 25 हजार करना सरकार का लक्ष्य है। गौरतलब है कि जन औषधि केंद्र कोई भी खोल सकता है, बशर्ते उसने योजना की सभी शर्तों को पूरा किया है, उसे इसका लाइसेंस मिल सकता है।