बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, जातीय जनगणना और नियोजित शिक्षकों पर पर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, जातीय जनगणना और नियोजित शिक्षकों पर पर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

पटना- राज्य कैबिनेट की बैठक सोमवार को 3.30 बजे अपराह्न में होगी. नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाएंगे. बता दें  आमतौर पर बिहार कैबिनेट की बैठक के लिए मंगलवार का दिन तय रहता है, इस बार एक दिन पहले इसका आयोजन हो रहा है. तो कयास है कि बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में नियोजित शिक्षकों से संबंधित बड़े फैसले हो सकते हैं.

बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए आज का दिन महत्वपूण  हो सकता है. कयास है कि नीतीश की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है. नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे सकते हैं . चर्चा है कि दशहरा के पहले  बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. इसकी पुष्टि रविवार को राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने भी की थी. इस खबर के सामने आने के बाद नियोजित  शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

बहरहाल बिहार के चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों की नजर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक पर है.

Suggested News