वर्दीवालों को मामू कहना शराबियों को पड़ा भारी, नाराज पुलिसकर्मियों ने जमकर कर दी पिटाई

KATIHAR : गश्ती के दौरान वर्दी वालों को मामू कहना एक शराबी के लिए महंगा पर गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि पहले उसकी सड़क पर ही पुलिसकर्मियों ने जमकर खातिरदारी की और बाद में जेल में शराब पीने के आरोप में जेल में बंद कर दिया।

मामला फलका थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां  एएसआई सौरव कुमार अपने पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के  बाजार में ही उनसे उलझ गया फिर क्या था, पुलिस ने भी उस शराबी को जमकर लताड़ लगाई और थाना ले गया।

जहां उसकी जांच की गई तो नशे में धूत पाया गया। थाना प्रभारी ने युवक के शराबी पिए होने की पुष्टि की है।