सासाराम में शॉपिंग करने गए शख्स की उचक्के ने उड़ाई मोटरसाइकिल, तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद

SASARAM : रोहतास जिला में आये दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिले के कई इलाकों में अब तक कई मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. सासाराम शहर में कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं. इसके बावजूद चोर अपना हाथ साफ़ कर रहे हैं. 

ऊपर लगी तस्वीर डिहरी के एक मॉल के बाहर की है. यहाँ से दिनदहाड़े उचक्के ने बाइक को उड़ा लिया. बताया जाता है कि डिहरी के जमुहार गांव निवासी धनंजय कुमार एक मॉल में सामान खरीदने गए थे. इस दौरान उन्होंने अपना मोटरसाइकिल दुकान के सामने ही लगा दिया था. 

खरीदारी करने के बाद जब वे वापस लौटे तो उनकी बाइक वहाँ नहीं थी. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें सफेद गमछा लिए एक युवक पहले माल में प्रवेश करते देखा गया. बाद में वह बाहर निकला और धनंजय की बाइक लेकर आसानी से चला गया. 

सफेद गमछा लिए बाइक चोर का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर पुलिस को सौपा गया है.  हालाँकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट