IPS अधिकारी का कार्टून वार ! पटना वाले 'पलटू राम' का समझो उसूल...लड़कों पर लाठी...आनंद मोहन को फूल

PATNA: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों की भर्ती से पहले डोमिसाइल नीति हटाने को लेकर राज्य के शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश है। शनिवार को बिहार सरकार की नई डोमिसाइल नीति के विरोध में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे. इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाईं। छात्रों को पटना की सड़कों पर दौड़ा-दोड़ाकर पीटा गया। शिक्षक अभ्यर्थियों की पिटाई के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विधानसभा घेराव का ऐलान कर दिया है. वहीं एक जबरिया रिटायर आईपीएस अफसर ने पटना वाले पलटू राम का कार्टून बनाया है. 

आईपीएस अधिकारी बन गए कार्टूनिस्ट

1994 बैच के आईपीएस रहे अमिताभ कुमार दास ने कार्टून के माध्यम से नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शिक्षक अभ्यर्थियों कि पिटाई के बार कार्टून बनाया है. जिसमें लिखा गया है लड़कों पे लाठी..आनंद मोहन को फूल, पलटू राम का समझो उसूल. इसके बाद पटना वाले पलटू राम का एक कार्टून बनाया गया है. कार्टून के नीचे में लिखा गया है अमिताभ कुमार दास(1994 बैच) .

पत्र लिख बने रहते हैं चर्चा में 

बता दें, जबरिया रिटायर किए गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास सीएम नीतीश के खिलाफ लगातार हमला बोलते हैं. कई मुद्दों पर इन्होंने राज्यपाल को भी पत्र लिखा है. कई मंत्रियों के खिलाफ भी इन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व डीजीपी से लेकर अन्य के खिलाफ भी इन्होंने राज्यपाल को पत्र लिख कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. 

Nsmch
NIHER