वैशाली में एफसीआई अधिकारी की कथित पिटाई का मामला, एसडीएम ने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से मांगी जाँच रिपोर्ट

VAISHALI : वैशाली में पुलिस द्वारा एफसीआई के अधिकारी की कथित पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर ने आधी रात को ट्रक के मूवमेंट और एफसीआई अधिकारी के उपस्थिति पर सवाल खड़ा करते हुए एफसीआई के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से जांच प्रतिवेदन की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। साथ ही राशन की कालाबाजारी की संभावना को लेकर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। 


दरअसल एसडीएम ने बताया की देर रात सूचना मिली थी कि सराय थानाध्यक्ष द्वारा एफसीआई के एजीएम की पिटाई कर दी गयी है और ट्रक चालकों से अवैध वसूली के कारण ट्रक चालकों ने एनएच को जाम कर दिया है। उन्होंने बताया कि शाम के बाद एफसीआई के ट्रक का मूवमेंट नही किया जाता है। फिर किस परिस्थिति में देर रात एफसीआई का ट्रक वहाँ मौजूद था और अधिकारी इतनी रात क्या कर रहे थे। 

Nsmch
NIHER

वहीं पुलिस का कहना है कि एफसीआई गोदाम के पास स्थित धर्मकांटा पर ट्रक चालकों ने जाम लगाया हुआ था। जिसको लेकर थानाध्यक्ष पहुंचे थे और हल्का बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराया। जिसमें एक डंडा एफसीआई अधिकारी को भी लग गया था। एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने सवाल उठाते हुए कहा कि शाम के बाद एफसीआई गोदाम से गाड़ी नहीं निकलती है। बावजूद इसके देर रात तक गाड़िया निकल रही थी जो जांच का विषय है।

बता दे कि पुलिस द्वारा किये गए बल प्रयोग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि अवैध वसूली को लेकर सराय थानाध्यक्ष द्वारा ट्रक चालको को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है। साथ ही एक अधिकारी की भी पिटाई की गई है। बहरहाल इस मामले की सच्चाई भले ही कुछ और हो। लेकिन इतना तो तय है कि पुलिस के साथ साथ एफसीआई की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है।

वैशाली से विकास महापात्रा की रिपोर्ट