बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार बीस सूत्री सदस्य अल्तमश दीवान पर विपक्ष हमलावर, सांप्रदायिक दंगा भड़काने, अल्तमश दीवान पर मंदिर तोड़ने पुलिस थाना को नुकसान पहुंचाने जैसे मामले को लेकर केस हैं दर्ज -बीजेपी

कटिहार बीस सूत्री सदस्य अल्तमश दीवान पर विपक्ष हमलावर, सांप्रदायिक दंगा भड़काने, अल्तमश दीवान पर मंदिर तोड़ने पुलिस थाना को नुकसान पहुंचाने जैसे मामले को लेकर केस हैं दर्ज -बीजेपी

कटिहार - बिहार में सुदूर इलाके  तक विकास को पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर 20 सूत्री का गठन किया गया है, कटिहार जिला में भी बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह कटिहार के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में 20 सूत्री कमिटी गठित किया गया है,.इस कमेटी के सचिव डीएम होते हैं जबकि इसमें 25 सदस्यों को रखा गया है जो सत्ता पक्ष के राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखते हैं मगर इन सब के बीच कटिहार में 20 सूत्री के कमेटी से जुड़े एक सदस्य की छवि दागदार होने के हवाला देते हुए विपक्ष इस पर हमलावर है.

 बीस सूत्री सदस्य अल्तमश दीवान से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है 2007 के इस मामले में अल्तमश दीवान कटिहार के बरारी थाना  में कांड संख्या 34 के आरोपी है, उन पर सांप्रदायिक दंगा भड़काने, मंदिर तोड़ने पुलिस थाना को नुकसान पहुंचाने जैसे मामले को लेकर धारा 147, 148, 149, 447, 323, 332, 353, 186, 427, 337, 341, 307 और 504 जैसे धारा के तहत मामला दर्ज है.

बड़ी बात यह है यह उसे दौर का मामला है जब मनिहारी के बर्तमान कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह कटिहार जिला के एसपी हुआ करते थे, उनके ही कार्यकाल में यह मामला दर्ज हुआ था हालांकि इस मामले में फिलहाल कांग्रेस नेता अल्तमश दीवान वेल पर है और मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन है। पूरे बिहार में 20 सूत्री कमिटी गठन के बाद इस बार सबसे पहले कटिहार में ही   बीस सूत्री के बैठक हुआ है और इस बैठक में संगीन मामले के आरोपी अल्तमश दीवान की चर्चा पूरी तरह छाया रहा, बैठक में भाजपा के टार्गेट वाले कांग्रेस नेता अल्तमश दीवान राजद के  जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के बगल में बैठे दिखे.

 वही भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल द्वारा इस मुद्दे पर सवाल उठाने पर जब बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है, जानकारी लेने के बाद ही वह इस पर कुछ कह सकते हैं फिलहाल कटिहार में बीस सूत्री की कमेटी में अल्तमश दीवान के चयन को लेकर जिला के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति में भी दाग की राजनीति या राजनीति में दाग पर एक बार चर्चा फिर जोरों पर है।

Suggested News