बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पटना में भागलपुर के तत्कालीन कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की करोड़ों की संपत्ति को किया कुर्क

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पटना में भागलपुर के तत्कालीन कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार की करोड़ों की संपत्ति को किया कुर्क

PATNA: बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला में सीबीआइ एक के बाद एक फरार अभियुक्तों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। देश के अलग अलग हिस्सों से आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर रही है। गुरुवार को पटना के तीन थाना क्षेत्र में इस घोटाले के आरोपी भागलपुर के तत्कालीन कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने की है।

 पटना के एसके पूरी थाना इलाके के एक अपार्टमेंट जो कि एएन कॉलेज के सामने वाली गली में स्थित है,उस अपार्टमेंट में पदाधिकारी ने पत्नी इंदु गुप्ता के नाम से फ्लैट खरीद रख था को कुर्क किया है। जबकि दूसरी प्रॉपर्टी शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में स्थित जमीन और तीसरी कदमकुआं थाना के बाकरगंज स्थित मकान को कुर्क किया गया।  कुर्क किए गए प्रॉपर्टी का अनुमानित मूल्य करोड़ों में बताया जा रहा है।


Suggested News