बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जुड़े नौ लोगों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, जानिए पूरा मामला

बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से जुड़े नौ लोगों के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, जानिए पूरा मामला

पटना/दिल्ली. बिहार और  जम्मू- कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पूछताछ के हफ्तों बाद केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई  बुधवार को जम्मू- कश्मीर और दिल्ली में मलिक के मीडिया सलाहकार सुनक बाली के परिसर समेत नौ स्थानों पर तलाशी ले रही है. मामला अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ी एक बीमा योजना में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित है. मलिक द्वारा मामले में उन्हें रिश्वत देने के प्रयास के आरोप लगाने के बाद यह मामला दर्ज किया गया था.

क्यों निशाने पर मलिक : सत्यपाल मलिक पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी की सख्त आलोचना, तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की सलाह और जंतर- मंतर पर महिला पहलवानों के मुद्दे का वो लगातार समर्थन कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान सत्यपाल मलिक ने इंश्योरेंस में कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया था.

इससे पहले सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया था, लेकिन बाद में उसने कहा था कि सीबीआई टीम मलिक के घर पर जाएगी. बहरहाल पिछले आठ महीने में यह तीसरा मौका है जब सीबीआई इस मामले में सक्रिय नजर आ रही है.

Suggested News