बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो आरोपियों को रिमांड पर लिया, कोर्ट ने दी मंजूरी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो आरोपियों को रिमांड पर लिया, कोर्ट ने दी मंजूरी

PATNA : पटना में नीट पेपर लीक मामले में बुधवार को सीबीआई विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्ष वर्धन सिंह के बेंच में  सुनवाई हुई। जहां सीबीआई ने मामले में हिरासत में लिए गए दो आरोपियों को रिमांड पर लेने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। 

जिन दो आरोपियों को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है. उनके नाम चिंटू कुमार और मुकेश कुमार बताए गए हैं। यह दोनों उन 13 आरोपियों में शामिल थे,जिन्हे पेपरलीक केस में गिरफ्तार किया गया था।

बताते चलें कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में 13 की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम और झारखंड देवघर से पांच लोगों की गिरफ्तारी नीट पेपर लीक मामले में हुई थी। इसके बाद सिविल कोर्ट  में यह पूरा मामला चल रहा था। वही इस मामले में सीबीआई के हस्तक्षेप के बाद यह पूरा मामला सीबीआई की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks