गैंगस्टर रामजी राय के हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,सीतामढ़ी से आए थे अपराधी, विकास झा गैंग से अदावत- पुलिस

 गैंगस्टर रामजी राय के हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,सीत


पटना- दानापुर थाने के सगुना मोड़ के पास पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के घर के गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी सह ठेकेदार रामकुमार उर्फ रामजी राय  की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने रामजी राय को तीन गोलियां मारीं और सीतामढ़ी के विकास झा उर्फ कालिया गैंग की जयकारा लगाते हुए बाइक से फरार हो गये. दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास कुख्यात राम जी राय की ताबड़तोड़ गोलियां मार हत्या मामले में शूटर सीतामढ़ी से पटना बाइक से पहुंचे थे ।इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक बाइक पर सवार 3 की संख्या में अपराधकर्मी दिखा है ।39 सेकेंड के इस वीडियो में 3 घटना में शामिल अपराधकर्मी सीतामढ़ी से आए थे ऐसा पुलिस का दावा है।

मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात राम जी राय घटना के एक सप्ताह पहले अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ पटना के बोरिंग रोड में आया था अनुमान है कि उसके पीछे शूटर पटना पहुंच होटल में रुके और रेकी कर दानापुर सगुनामोड़ के पास शुक्रवार को घटना को अंजाम देकर फरार हुए ।

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि एक प्रेस नोट के जरिए ये दावा किया गया है कि तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मी विकाश झा उर्फ कलिया द्वारा इस हत्या जिम्मेवारी लेने की बात कही जा रही है पुलिस तिहाड़ जेल से भी इस मामले में संपर्क साध पता लगा रही है।इस मामले में एक sit टीम का गठन किया गया है।

Nsmch

पश्चिमी एसपी अभिनव धीमन ने कहा कि अनुसंधान में घटना स्थल के आस पास के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें 3 शूटर एक बाइक पर सवार होकर आते दिखा है जिसके द्वारा मृतक को गोली मारकर हत्या किया गया वही इनके भागने की दिशा में पुलिस ने पीछा किया जिसमें दानापुर से होते हुए दीघा जेपी सेतु से सीतामढ़ी भाग निकले।

गठित sit टीम सीतामढ़ी में शूटरों को ढूंढने निकल गई है।दरअसल 16 अगस्त को मृतक राम जी राय सगुनामोड़ अपने कार को वर्कशॉप में देकर लौट रहा था जिस दरम्यान शूटरों ने उसका काम तमाम कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने उठाया है पुलिस की पुछताछ जारी है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार


Editor's Picks