निजी कार्यक्रम में शामिल होने छपरा पहुंचे सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के सदस्य संजीव श्रीवास्तव, कहा जिले के लिए हमेशा कुछ करने का रहा जज्बा

निजी कार्यक्रम में शामिल होने छपरा पहुंचे सेंट्रल एडमिनिस्ट्

CHAPRA : सारण के निवासी और जिले के चर्चित डॉक्टर श्रीधर मुकुंद के पुत्र व सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के प्रधान बेंच के सदस्य संजीव कुमार श्रीवास्तव शनिवार को छपरा पहुंचे. उनके सम्मान में सरस्वती मुकंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में पठन-पाठन के लिए बहुत बेहतर सुविधा नहीं थी, आज सरकार के तरफ से हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसलिए बच्चे योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि चाहे वह जिस विभाग में रहे हैं. उस विभाग में रहते हुए छपरा के लिए कुछ करने का जज्बा रहा है. 

उन्होंने बताया कि जब भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव थे. तब उन्होंने छपरा मेडिकल कॉलेज की स्थापना में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए वे छपरा पहुंचे थे और आपसी सामंजस्य से बनकर जो भी तकनीकी खामियां थी. उसे दूर करके मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रयास किया था.

Nsmch

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट

Editor's Picks