बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अफगान संकट पर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, हालातों के बारे में दी जाएगी जानकारी

अफगान संकट पर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, हालातों के बारे में दी जाएगी जानकारी

Desk. अफगानिस्तान में दिनोंदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक 26 अगस्त को होने वाली है. इस मीटिंग में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी विपक्षी दलों को दी जाएगी. इसके अलावा अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद भारत सरकार क्या कूटनीतिक कदम उठा रही है, इस पर भी चर्चा होने की संभावना है.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय से कहा था कि वह अफगानिस्तान में हुए घटनाक्रम की जानकारी संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं को दें. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बारे में ट्वीट कर बताया था, 'अफगानिस्तान में घटनाक्रम के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने आदेश दिया है कि संसद में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को पूरी जानकारी दी जाए. इस संबंध में आगे की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी देंगे.'

माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सरकार सभी राजनीतिक दलों को अफगानिस्तान में हुए घटनाक्रम की जानकारी देगी. इसके अलावा अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए क्या प्रयास किए गए हैं, इस बारे में भी बताया जाएगा. बीते कुछ सप्ताह में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिया है. राजधानी काबुल समेत देश के कई प्रांतों पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया है.

15 अगस्त को राजधानी काबुल पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया था. बता दें कि सोमवार को भी भारतीय वायुसेना के 4 अलग-अलग विमानों से 146 लोगों को भारत लाया गया. इनमें बड़ी संख्या में अफगान नागिरक भी शामिल हैं. इन लोगों को कतर की राजधानी दोहा से भारत लाया गया था. पहले उन्हें अमेरिकी सेना की ओर से निकालकर दोहा पहुंचाया गया था और फिर वहां से भारत लाया गया.


Suggested News