PATNA : पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के जहां सबसे बड़े इलेक्ट्रिक बाजार चांदनी चौक से चोरों के द्वारा गल्ला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए चुरा लिए गए हैं। हालांकि चोर की सारी करतूत दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मार्केट और दूकान में कुल 14 सीसीटीवी कैमरे लगे थे। जिसमे 4 k कैमरे को चोर कैश सहित ले भागे है।
वहीं दुकान के मालिक दिलीप कुमार की माने तो रात में करीब 11:44 में छत के रास्ते चोर अंदर प्रवेश करता है और धीरे-धीरे वह दुकान में कुछ बोलता है। फिर गला में रखें ढाई लाख कैश रखे रूपए को निकाल लेता है।
चोर छत के रास्ते ग्रिल के ऊपर से लगभग 6 इंच का जगह खाली है। जिस जगह से वह चोर चड्डी और गंजी पहन कर अंदर प्रवेश करता है और काउंटर में रखे पैसे को काउंटर को पिलास और सरिये से तोड़कर केवल कैश निकाल लेता है। और फिर धीरे-धीरे उसी रास्ते फरार हो जाता है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी में कैद चड्डी बनियान पहने चोर की पहचान कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट