गया में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कई मामलों को लेकर दिया निर्देश

GAYA: गया समाहरणालय सभागार में आज सोमवार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभु कुमार सुमन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ अनुसूचित जनजाति के लोगों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की। उक्त महत्त्वपूर्ण बैठक में जनजातिय मामलों के विशेषज्ञ प्रमोद कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

आयोग के अध्यक्ष शंभु कुमार सुमन ने कहा कि आवासविहीन समुदाय के लाभुकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मनरेगा के जॉब कार्डधारियों को काम देने के मामले में विशेष प्रोत्साहन देने की जरूरत है। अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए संचालित आवासीय विद्यालयों में निर्धारित सीट नहीं भरने की बात पर आयोग ने निर्देश दिया कि इन आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीट को अनुसूचित जनजाति के बच्चों से न्यूनतम 10 प्रतिशत सीट को आधार बनाकर नामांकन लिए जाए, ताकि वंचित अनुसूचित जनजाति के बच्चों को भी गुणात्मक शिक्षा का लाभ मिल सके। आयोग की टीम ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र गया जिला में एकलब्य मोकल आवासीय विद्यालय की स्थापना सिर्फ जमीन की अनुपलब्धता के कारण रूका हुआ है। इसलिए जिला प्रशासन बाँके बाजार प्रखण्ड में 5 एकड़ जमीन शीघ्रातिशीघ्र चिन्हित करें। जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने अपनी सहमति जताई।

डीएम ने अनुसूचित जनजाति / विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के विकास के लिए उनकी बसावट को चिन्हित करने एवं योजनाबद्ध प्रक्रिया अपनाने के लिए जल्द ही जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश देंगे। एक प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से 19 पी० डी० एस० डीलर बनाने पर सहमति जताई गई। आयोग ने निर्देश दिया कि विशेष कमजोर जनजाति समूह के गाँव / टोला में सामुदायिक शौचालय एवं सामुदायिक के गाँव / टोला में सामुदायिक शौचालय एवं सामुदायिक भवन -सह- वर्कशेड के निर्माण को प्राथमिकता दी जाए।

Nsmch
NIHER

वहीं दूसरी ओर विभिन्न सोशल मीडिया में प्रकाशित खबर, जो इमामगंज क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत सलैया गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर चमनियां नदी से आधा किलोमीटर अपने गांव तक नहर उड़ाही का किये जा रहे काम के संबंध में आज गया डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम ने कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को 24 घंटे के अंदर संबंधित स्थल एवं नहर का निरीक्षण करने का निर्देश दिए। साथ ही जांच करते हुए नए सिरे से योजना लेकर आहार का निर्माण हेतु साइट विजिट एवं प्रॉपर क्षेत्र की जानकारी लेने हेतु भेजा गया है।