बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंगेर में दो गुटों में बंटा चैंबर ऑफ कॉमर्स, एक गुट के अध्यक्ष चयनित हुए दिलीप सर्राफ सचिव बने दीपक, आकस्मिक साधारण सभा में किया गया चयन

मुंगेर में दो गुटों में बंटा चैंबर ऑफ कॉमर्स, एक गुट के अध्यक्ष चयनित हुए दिलीप सर्राफ सचिव बने दीपक, आकस्मिक साधारण सभा में किया गया चयन

मुंगेर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए को लेकर व्यवसायियों के बीच घमासान मचा है. चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर व्यापारियों का समूह दो खेमे में बंट चुका है. मुंगेर चैंबर आफ कामर्स के चुनाव में मुख्य चुनाव पदाधिकारी के असंवैधानिक रवैया से आक्रोशित 180 व्यवसायियों के एक गुट ने आकस्मिक साधारण सभा बुलाकर चैंबर के अध्यक्ष व सचिव का चयन कर लिया.

 जैन धर्मशाला में  वेद प्रकाश की अध्यक्षता में आकस्मिक आमसभा हुई। जिसमें मुंगेर चैंबर आफ कामर्स के सत्र 2024-27 के लिए अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ तथा सचिव के रूप में दीपक कुमार का चयन कर लिया गया। चुनाव प्रभारी के रूप में मौजूद संजय कुमार बबलू ने बताया कि चैंबर के संविधान में यह प्रावधान है कि कार्यकारिणी के असंवैधानिक कृत्य करने पर 51 सदस्य या एक चौथाई सदस्य आकस्मिक साधारण सभा बुला सकते हैं। प्रावधान के अनुरूप 180 सदस्यों की मौजूदगी में साधारण सभा बुलाकर अध्यक्ष व सचिव का चयन किया गया। 

पुरानी कार्यकारिणी की कार्यशैली और मुख्य चुनाव पदाधिकारी के असंवैधानिक कृत्य से आक्रोशित व्यवसायियों ने चैंबर के अध्यक्ष व सचिव का चयन किया है।वही दूसरी ओर मुंगेर चैंबर आफ कामर्स के दूसरे गुट वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा रविवार 16 जून को मुंगेर क्लब में आम सभा के साथ निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। 

बता दें कि चैंबर के मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा एक गुट के अध्यक्ष व सचिव पद के संयुक्त उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिए जाने के कारण अशोक सितारिया और संतोष अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष व सचिव निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। वहीं आज दिलीप सराफा वाले गुट ने मुंगेर शहर में विजय जुलूस भी निकला । 

रिपोर्ट- इम्तियाज खान

Suggested News