PATNA : पटना जिले में संचालित स्कूलों के समय सारणी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आज स्कूलों को फिर से पुराने समय पर खोलने को स्वीकृति दे दी है। यह फैसला उन्होंने पिछले दो तीन से मौसम में आए बदलाव के बाद दिया है। राजधानी के स्कूल अब नॉर्मल अपने हिसाब से शैक्षणिक गतिविधियां संचालित कर सकेंगे
बता दे कि डीएम के पहले आदेश में सुबह 10: 30 बजे तक ही स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे। जिसे वापस ले लिया गया है। पिछले दिनों तापमान बढ़ने के कारण 30 अप्रैल को जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्लस टू तक के विद्यालयों पर समय में बदलाव किए गए थे उन्होंने साफ तौर से पत्र जारी करते हुए बताया था कि प्री स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र तथा दसवीं क्लास तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय को 10:30 बजे दिन तक ही खुला रखना है. वहीं 11 और 12 के विद्यालयों को 11:30 बजे तक ही खुलने का आदेश दिया गया था
कम हुआ है गर्मी का प्रभाव
दरअसल, पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राजधानी पटना में दो दिनों में कई जिलों में हुई अच्छी बारिश हो रही है. जिससे मौसम सुहाना हो गया है। इस वजह से गर्मी से राहत मिली है. अब वर्तमान समय में मौसम में सुधार है तथा तापमान काफी घट गए हैं। वहीं गर्म लू हवाएं नहीं चल रही है जिसको देखते हुए विद्यालय अपने स्तर से सामान्य तरीके से शैक्षणिक गतिविधियों का निर्धारण कर सकते हैं।