बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा सूरत स्पेशल ट्रेन के रेक सरंचना में हुआ बदलाव, एसी थ्री टायर के 10 कोच होंगे

छपरा सूरत स्पेशल ट्रेन के रेक सरंचना में हुआ बदलाव, एसी थ्री टायर के 10 कोच होंगे

CHHAPRA : रेल प्रशासन द्वारा 09065/09066 सूरत-छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस ट्रेन की रेक संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। परिवर्तित संरचना के अनुसार इन गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 08, जनरेटर सह लगेज यान श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे। 

09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस में परिवर्तित संरचना वाले रेक 27 सितम्बर,2021 से सूरत से तथा 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस में परिवर्तित संरचना वाले रेक 29 सितम्बर,2021 से लगेंगे। 

वहीँ 27 सितम्बर,2021 को हिसार से प्रस्थान करने वाली 02556 हिसार-गोरखपुर विशेष गाड़ी नई दिल्ली से ओरिजिनेट होगी तथा हिसार एवं नई दिल्ली के बीच निरस्त रहेगी। रेक में परिवर्तन होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। 

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट 

Suggested News