खगड़िया में बेखौफ चोरों का तांडव, आभूषण दुकान में लाखों की चोरी, व्यवसायियों में मचा हड़कंप

खगड़िया में बेखौफ चोरों का तांडव, आभूषण दुकान में लाखों की च

KHAGARIA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला खगड़िया का है। जहां चोरों की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरो ने दुकान की शटर को काट कर लाखों के जेवरात चुरा कर फरार हो गए हैं। 

दरअसल, पूरा मामला खगड़िया के चौथम बाजार का है। जहां अपराधियों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार अपराधियों ने दीवार और शटर तोड़कर जेवरात चुराकर फरार हो गए हैं। अपराधियों ने सोने और चांदी के 15 लाख के जेवरात चुराए हैं।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना से व्यवसायी में हड़कंप मचा गया है। अपराधी इन दिनों गहने के दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिससे गहने व्यवसायी में हड़कंप देखने को मिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Nsmch



Editor's Picks