बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी के पंजे में फंस गए छपरा जेल अधीक्षक, कुछ माह पहले जेल के हाईटेक सुविधा का वीडियो भी आया था सामने

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी के पंजे में फंस गए छपरा जेल अधीक्षक, कुछ माह पहले जेल के हाईटेक सुविधा का वीडियो भी आया था सामने

CHHAPRA : बड़ी खबर छपरा जिले से सामने आ रही है। जहां आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में छपरा के जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक के पास से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है।

तीन ठिकानों पर एक साथ रेड

निगरानी ईकाई की यह कार्रवाई जेल अधीक्षक के तीन ठिकानों छपरा,पटना और गया में की जा रही है। जहां से अब तक पांच लाख नगद, जमीन के कई दस्तावेज व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।  वहीं गया में एक चार मंजिला मकान के होने की जानकारी मिली है, जिसका ताला तोड़कर जांच करने की बात कही जा रही है। 

जेल का वीडियो भी हुआ था वायरल

यहां जिस जेल अधीक्षक के ठिकानों पर रेड की गई है, बीते जून माह में उस जेल का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें एक बैरक में हॉस्टल की तरह दिखाया गया था। यहां कैदियों के लिए न सिर्फ बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी, बल्कि कैदियों द्वारा जेल के अंदर से ही मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाया गया था।


Suggested News