छपरा की बर्खास्त मेयर राखी गुप्ता ने हैकर्स के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

CHAPRA : जिले में हैकर्स द्वारा एक साथ छपरा शहर के कई नेताओं, पत्रकारों, एनजीओ सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर लेने के मामले में अब छपरा की बर्खास्त मेयर राखी गुप्ता ने हैकर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
छवि धूमिल करने का आरोप
इस संबंध में राखी गुप्ता ने बताया कि मेरे फैसबुक आईडी को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है। इस संबंध में मेरे द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। आईडी हैक कर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। छपरा शहर में एक साथ कई लोगों की आईडी हैक होना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आईडी कैसे होता है हैक
सोशल मीडिया पर आईडी हैक करने के लिए हैकर्स यूजर को मेल एवं मैसेज के माध्यम से प्रलोभन भरे मैसेज एवं लिंक भेजा जाता है। जिसमें यूजर को एक सप्ताह में अमूमन विज्ञापन के नाम पर 700 -1000 डाॅलर तक कमाने का प्रलोभन देकर लिंक पर क्लिक करवाया जाता है। यूजर द्वारा अनजान लिंक पर क्लिक करते ही यूजर की आईडी हैकर्स द्वारा हैक कर ली जाती है।
अपनी आईडी हैक होने से कैसे बचाएं
सोशल मीडिया पर आईडी हैक होने के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूजर्स कुछ सतर्कता बरतते हुए अपनी आईडी को हैक होने से बचा सकते हैं। अपनी आईडी हैक होने से बचाने के लिए युजर्स को किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी जाती है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट