बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता की जा सकती है कुर्सी, तीन संतान मामले में 21 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग में होगी सुनवाई

छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता की जा सकती है कुर्सी, तीन संतान मामले में 21 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग में होगी सुनवाई

CHAPRA : छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता के तीन संतान वाले मामले की सुनवाई की तिथि 21 मार्च को मुकर्रर हो गई है। अब सुनवाई तिथि को 3:00 बजे दिन में राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में होगी। जानकारी हो कि इसके पहले 3 मार्च को सुनवाई हुई थी। लेकिन मेयर ने 4 सप्ताह की मोहलत मांगी थी। ताकि जवाब दिया जा सके। मगर आयोग ने अपने रुख को कड़ा दिखाते हुए 3 सप्ताह के अंदर ही सुनवाई की तारीख मुकर्रर कर दी है। आयोग के कड़े रुख का अंदाजा इसी से भी लगाया जा सकता है कि इसके पहले राज्य चुनाव आयोग ने 17 मार्च को सुनवाई की तिथि मुकर्रर की थी। लेकिन मामले की गंभीरता को भांपते हुए 17 मार्च की  जगह 3 मार्च को ही सुनवाई करने की तिथि जारी कर दी। अब 21मार्च को 3:30 बजे हर हाल में अपने अधिवक्ता के साथ मेयर आयोग के कार्यालय में उपस्थित होंगी और अपना पक्ष रखेंगी। यदि वह उपस्थित नहीं होती है तो मौजूदा कागजात के आधार पर निर्णय ले लिया जाएगा।  दरअसल मामला काफी गंभीर होते जा रहा है। विपक्षी पार्षद और शिकायतकर्ता ने चुनाव आयोग के उस लेटर को भी वायरल कर दिया है जिसमें आयोग ने संतान गोद लेने से संबंधित एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार कहीं से भी मेयर को राहत मिलता नहीं दिख रहा है।

राज्य निर्वाचन आयोग का दो टूक

चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के दो से अधिक संतान होने के मामले में राज्य चुनाव आयोग ने दो टूक अपनी बात कह दी है, आयोग ने कहा है कि_"किसी व्यक्ति के पुत्र को दूसरे को कानूनी रूप से गोद दे दिए जाने के पश्चात भी उस संतान के पिता मूल रूप में वही कहे जाएंगे जो बायोलॉजिकल हैं ना कि जिस व्यक्ति ने गोद लिया है।  किसी व्यक्ति विशेष अभ्यर्थी या समर्थक या प्रस्ताव के द्वारा अपने बच्चों को गोद दिए जाने के बाद भी उनके वास्तविक बच्चों की संख्या में कोई कमी नहीं मानी जाएगी और वह निर्वाचन लड़ने के अयोग्य होगा।

यह है पूरा मामला

दरअसल पूर्व मेयर सुनीता देवी और अन्य ने चुनाव के पहले ही राखी गुप्ता पर दो से अधिक बच्चे होने का आरोप लगाते हुए चुनाव लड़ने से वंचित करने की मांग की थी। एक अन्य प्रत्याशी रीना यादव ने भी चुनाव अधिकारियों से राखी गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की थी। कई आवेदन भी पड़े थे। साथ ही साथ शिकायत करने वाले भी ठीक ढंग से दावा पेश नहीं कर पाए थे। आरोपों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाए थे। अब शिकायतकर्ता को कुछ नए कागजात हाथ लगे हैं जिसमें राखी गुप्ता को तीन संतान होने के स्पष्ट प्रमाण सामने आ रहे हैं। जिसमें तीसरे संतान को दत्तक पुत्र के रूप में दूसरे को देने की बात कही गई है। इसके रजिस्टर्ड कागजात जिनमें राखी गुप्ता और उनके पति वरुण प्रकाश समेत अन्य गवाहों के भी फोटो दर्शाए गए हैं।

जिला निबंधन कार्यालय ने भी माना दत्तक पुत्र के लिए हुआ था रजिस्ट्रेशन

आरटीआई के तहत सुनीता कुमारी के द्वारा जिला निबंधन कार्यालय से वरुण प्रकाश और राखी गुप्ता के तीन संतान को लेकर मांगे गए जानकारी में यह बात क्लियर हो गया है कि राखी गुप्ता के तीन संतान थे। जिला निबंधन कार्यालय ने इस संबंध में आवेदक को सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करा दी है।

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट

Suggested News