डेढ़ करोड़ रुपये की जालसाजी के आरोपी को छपरा आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश पुलिस के किया हवाले

डेढ़ करोड़ रुपये की जालसाजी के आरोपी को छपरा आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश पुलिस के किया हवाले

CHAPRA : छपरा जंक्शन आरपीएफ को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। जालसाजी कर फरार चल रहे शख्स को आज आरपीएफ ने रेलयात्रा के बदले जेलयात्रा पर भेज दिया। मामला उत्तरप्रदेश के लखनऊ से जुड़ा हुआ है। 

दरअसल मदेयगंज थाना में वर्ष 2022 में डेढ़ करोड़ रुपये की फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें दिल्ली के डॉ अम्बेदकर नगर के मदनगीर निवासी हरक बहादुर थापा के पुत्र विनोद थापा को अभियुक्त बनाया गया था। 

इसी कड़ी में छपरा जंक्शन आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को सूचना मिली कि आरोपी विनोद थापा नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन से छपरा जंक्शन की तरफ आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रर्वाई करते हुए आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी। 

जिसके बाद ट्रेन की जांच कर कोच संख्या B- 3 से बर्थ संख्या 03 पर उसे पकड़ लिया गया। वहीँ ट्रेन से उतारकर पुलिस पोस्ट पर लाकर इसकी सूचना मदेयगंज थाना लखनऊ को दी गई। जिसके बाद मदेयगंज थाना में पदस्थापित उप निरीक्षक हरिनाथपाल छपरा रेलवे जंक्शन पर स्थापित आरपीएफ पोस्ट आये और आरोपी को उनके सुपुर्द कर दिया गया।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News