बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महापर्व छठ को लेकर पटना प्रशासन तैयार, इन 25 घाटों पर NO ENTRY...देखिए पूरी लिस्ट

महापर्व छठ को लेकर पटना प्रशासन तैयार, इन 25 घाटों पर NO ENTRY...देखिए पूरी लिस्ट

पटना – महापर्व छठ को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पटना में छठ व्रतियों के लिए 100 से ज्यादा घाट बनाए गए हैं. इन घाटों को प्रशासन ने पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया है. लेकिन इसके साथ ही प्रशासन ने पटना के 25 घाटों पर नहीं जाने की अपील की है.

इन 25 घाटों पर ना जाने की अपील
 प्रशासन ने पटना के 25 घाटों को असुरक्षित घोषित किया है. प्रशासन ने अफनील की है कि इन 25 घाटों से लोग दूरी बनाएं. जान लीजिए इन 25 घाटों के नाम- बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएम बनर्जी घाट, जजेला घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, खाजेकलां, पत्थर घाट, अदरक घाट, गरेरिया घाट, पिरदमड़िया, नंदगोला, बुन्देला टोली घाट और दमराही घाट.

प्रशासन की माने तो इन 25 घाटों पर दलदल जैसे हालात हैं. इसलिए इनको असुरक्षित घाटों की श्रेणी में रखा गया है. साथ ही प्रशासन ने लोगों से इन घाटों से दूरी बनाने की अपील की है.


Suggested News