NAWADA : नवादा पुलिस की सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जहां मास्टरमाइंड साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 24 लाख नगद रुपया, पासबुक एटीएम व अन्य कई कागजात को बरामद करके अपने साथ ले गए हैं।
मामले में पुलिस ने पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस नवादा पहुंची और नवादा पुलिस के सहयोग से शाहपुर थाना क्षेत्र के महारथ गांव से मास्टरमाइंड साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जहां साइबर अपराधी की पहचान रवि भूषण कुमार का पुत्र सोनू कुमार के रूप में किया गया है। सोनू कुमार के पास से 24 लाख रुपया नगद, 2 पासबुक,2 एटीएम,3 मोबाइल व अन्य कही सामग्री बरामद की गई है।
छग में किया गया था मामला दर्ज
साइबर अपराधी सोनू कुमार के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई थी। दर्ज होने के बाद पुलिस ने नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल के देखरेख में एक टीम गठन किया गया और फिर साइबर अपराधी के खिलाफ छापामारी की गई। जहां छापामारी के दौरान साइबर अपराधी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के आदेश मिलने के बाद साइबर अपराधी को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई है।
छत्तीसगढ़ थाना में हुई थी प्राथमिति दर्ज बिजनेसमैन से किया ठगी
सूत्र के द्वारा बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ की थाने में गिरफ्तार साइबर अपराधी सोनू कुमार पर प्राथमिक दर्ज की गई थी। जहां सोनू ने एक बिजनेसमैन को बड़ी कंपनी की लालच देकर रुपया की ठगी की गई थी। आवेदन के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस में साइबर अपराध करने वाले युवक की कुंडली खंगालते हुए नवादा पहुंची और फिर नवादा एसपी के देखरेख में कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया है।
REPORT - AMAN SINHA