बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस ने दो जजों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, कुल संख्या बढ़कर हो गई 21

पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस ने दो जजों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, कुल संख्या बढ़कर हो गई 21

PATNA: पटना हाईकोर्ट के दो नवनियुक्त जज जस्टिस नवनीत कुमार पाण्डेय औऱ जस्टिस सुनील कुमार पंवार ने गुरूवार शाम 4:30 बजे पद व गोपनीयता की शपथ ली। चीफ जस्टिस संजय करोल ने इन नवनियुक्त जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हाई कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन किया गया।

यह शपथ ग्रहण समारोह पटना हाईकोर्ट शाताब्दी भवन के लॉबी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीमित संख्या में अतिथि उपस्थित रहे। जिसमें जज,अधिवक्तागण व अधिकारी शामिल थे। पटना हाईकोर्ट अधिवक्ता संघो के पदाधिकारीगण भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

गौरतलब है कि इन नवनियुक्त जजों को हाईकोर्ट में जज बनाये जाने की अधिसूचना केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जारी किया है। इन दो जजों के साथ पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत जजों की संख्या 21 हो गई है। जबकि पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं। इस तरह अभी भी जजों के काफी पद रिक्त पड़े हैं।

Suggested News