पटना हाईकोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस के वी चंद्रन ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता दिवस पर हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम

पटना. पटना हाईकोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस के वी चंद्रन ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के जजों के अलावा कई सेवानिवृत जज, महाधिवक्ता, बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी और अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय, कुम्हरार, पटना की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद चीफ जस्टिस के वी चंद्रन वहाँ उपस्थित अथितियों से मिले। साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।