नियोजित शिक्षकों को मुख्यमंत्री का आश्वासन, जल्दी हीं होगा उनकी मांगों पर विचार

पटना-  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से नियोजित शिक्षकों के लिए कहा कि पहले से हो रही भर्ती की प्रक्रिया को पूरा हो जाने दीजिए,उसके बाद अपकी मांग पर विचार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार से संबोधन पर चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षक निगाह गड़ाए हुए थे.इन्हें उम्मीद थी कि उनकी एकमात्र मांग-राज्य कर्मी का दर्जा बिना शर्त और बिना परीक्षा मिल जाएगी,उसपर नीतीश ने गांधी मैदान से घोषणा की कि इस पर विचार किया जाएगा.

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक सीएम नीतीश कुमार के विभिन्न कार्यकाल मे नियुक्त हुए है. नीतीश कुमार जब गांधी मैदान से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नियोजित शिश्रकों की मांग पर पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद विचार किया जाएगा,इसके लिए कमेटी बनेगी.नियोजित शिक्षकों की एक मात्र राज्य कर्मी का दर्जा को बिना शर्त और बिना परीक्षा देने की घोषणा करें.

Nsmch
NIHER

नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियों अमर है. उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है. मुख्यमंत्री ने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखें.

ख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के तमाम नेता और मंत्री मौजूद रहे. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी भी मौजूद रहे.