भागलपुर में स्कूल के लिए निकले बच्चे की पोखर में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

भागलपुर में स्कूल के लिए निकले बच्चे की पोखर में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR : जिले के जगदीशपुर प्रखंड के भवानीपुर देसरी पंचायत में एक बच्चे की मौत पोखर में डूबने से हो गई। बताया जा रहा है की वह बच्चा सुबह 9:00 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था। वह दो भाई है। 

दोनों भाई स्कूल के लिए निकले थे। स्कूल पहुंचे भी। लेकिन स्कूल से कब बाहर गए। किसी शिक्षक को पता नहीं चला। क्योंकि स्कूल के शिक्षक काफी लापरवाह बताये जा रहे हैं।

स्कूल के प्रधानाध्यापक से पूछने पर उन्होंने बताया कि बच्चा स्कूल नहीं आया है। लेकिन वही मृतक के बड़े भाई ने बताया कि हम दोनों भाई स्कूल आए थे। बच्चों का नाम अंशु कुमार है और वह तीसरी कक्षा में पढ़ता था।

उसके पिता का नाम सुनील मंडल है माता का नाम ललिता देवी है। बच्चे की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई जा रही है। घटना के परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कार्रवाई की शुरू की। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News