बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी के अस्पताल वाले बयान पर चिराग ने किया पलटवार, कहा - बिहार में अस्पताल बनवाते तो सीएम को इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ता

तेजस्वी के अस्पताल वाले बयान पर चिराग ने किया पलटवार, कहा - बिहार में अस्पताल बनवाते तो सीएम को इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ता

PATNA : राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की वकालत करने को तेजस्वी यादव के दिए बयान पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है। उन्होंने तेजस्वी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पताल की जरुरत अयोध्या को नहीं बिहार को है। क्योंकि यहां अच्छे अस्पताल नहीं होने के कारण बिहार के मुख्यमंत्री को मोतियाबिंद के इलाज के लिए भी चार्टर प्लेन से नई दिल्ली जाना पड़ता है। 

चिराग ने तेजस्वी की बातों को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है कि मंदिरों से ज्यादा अस्पताल की जरूरत है, लेकिन यूपी नहीं बल्कि बिहार में इसकी जरूरत है। अगर बिहार में अस्पताल रहती तो सीएम नीतीश कुमार मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए चार्टर प्लेन से दिल्ली नहीं जाते। मोतियाबिंद के ऑपरेशन  के नाम पर लोगों को अपनी आंखें नहीं गंवानी पड़ती।

तेजस्वी ने दिया था यह बयान

 बुधवार को तेजस्वी यादव मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान राम मंदिर को लेकर भाषण में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों रुपए से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इससे कितने लोगों को शिक्षा, कितने लोगों को चिकित्सा और कितने लोगों को नौकरी मिल जाती. भगवान राम को क्या चाहिए कि लोग सुखी और संपन्न रहे. लोग सुखी और संपन्न तभी होंगे, जब शिक्षा, चिकित्सा और नौकरी मिलेगी

बता दें कि न सिर्फ नीतीश कुमार, बल्कि बिहार के सभी बड़े नेता भी छोटी सी बीमारी के इलाज के लिए बिहार के अस्पतालों की जगह दिल्ली जाना ही पसंद करते हैं। जिनमें बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल हैं।


Suggested News