SIWAN : चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान सिवान सदर प्रखंड के कैलगढ़ बाजार के समीप श्री कृष्णा उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी के पक्ष में वोट की अपील करने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पहुंचे। इस दौरान एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।
वही मंच से भाषण के दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ राष्ट्र के हित में नरेंद्र मोदी की हाथों को मजबूत करने और तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की है तो वहीं दूसरी तरफ परिवारवाद और परिवार के लोगों को ही आगे बढ़ाने की लड़ाई है। इसमें जनता को तय करना है कि वह राष्ट्र के हित में इस चुनाव में भागीदारी लेती है या परिवारवाद और वंशवाद के हित में इस चुनाव में भाग लेती है।
वही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी विजयलक्ष्मी के पक्ष में सिवान की जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि विरोधियों के बहकावे में नहीं आना है। क्योंकि इस बार यह फिर से योजनाबद्ध तरीके से बिहार की जनता को ठगने का काम करेंगे। जिस प्रकार इन्होंने नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने का काम किया है। अब बिहार की जनता सतर्क हो चुकी है। इस बार 40 की 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को बिहार की जनता अपना मत देकर विजय बनाएगी और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी।
सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट