हाजीपुर में टेंशन में चिराग पासवान ! मतदान के बीच वोटरों का ऐसा ट्रेंड देखते ही मतदाताओं से कर दी बड़ी अपील

हाजीपुर में टेंशन में चिराग पासवान ! मतदान के बीच वोटरों का

पटना. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को बिहार की पांच संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 11 बजे तक 21.11 फीसदी वोटिंग भी हो चुकी है. जहां मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में पहले चार घंटे में मतदान 22 फीसदी को पार कर चुका है वहीं सारण में भी 20 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. लेकिन हाजीपुर में मतदान को लेकर उत्साह की कमी दिख रही है. यहाँ पहले चार घंटे में सिर्फ 17.36 फीसदी ही वोटिंग हुई है. मतदान का कम प्रतिशत हाजीपुर में प्रत्याशियों की चिंता बढ़ाए हुए है. ऐसे में अब पिता की सीट से लोकसभा चुनाव में उतरे चिराग पासवान ने हाजीपुर के मतदाताओं से बड़ी अपील की है. 

उन्होंने मतदान के बीच में ही मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘आज मैं एनडीए प्रत्याशी के तौर पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं की हाजीपुर के समावेशी विकास के लिए जरुरी है मतदान करना । मतदान लोकतंत्र की मजबूत कड़ी है। जितना ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा हाजीपुर उतना ही सशक्त होगा। अपने नजदीकि मतदान केंद्रों पर आप भी जाएं और अपने साथियों और परिवार के सभी सदस्यों को लेकर जाएं। मतदान के लिए जागरूक करें। आपका एक सही फैसला देश को मजबूत करेगा, विकसित भारत बनाएगा।‘

दरअसल, बिहार में सुबह 9 बजे तक 8.86 फीसदी मतदान हुआ. इसमें हाजीपुर में जहां 7.43 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं शेष चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 9 फीसदी से ज्यादा रहा. अगले दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच भी मतदान का प्रतिशत हाजीपुर में बेहद कम रहा है. जहां मधुबनी में 22.37, मुजफ्फरपुर में 22.45 और सीतामढ़ी में 22.70 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं सारण में 20.75 प्रतिशत मतदान हुआ. इन चारों से अलग हाजीपुर में सिर्फ 17.36 प्रतिशत वोटिंग होने से चिराग की चिंता बढ़ी है. 

हाजीपुर से चिराग के पिता रामविलास पासवान आठ बार सांसद रहे. वहीं चिराग के चाचा पशुपति पारस ने पिछला लोकसभा का चुनाव हाजीपुर से जीता था. अब चिराग पासवान भी अपने पिता की सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में मतदान प्रतिशत के पहले चार घंटे में कम होने से उन्होंने अब अपनी चिंता जताई है.